जेडीए की कॉलोनियों के भूमि खसरे से सीलिंग प्रभावित उल्लेख को विलोपित करने कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दायर
जबलपुर, यशभारत। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने जेडीए की कॉलोनियों के भूमि खसरों में अभी तक सीलिंग प्रभावित उल्लेख होने का मुद्दा उठाया है। दरअससल सितंबर 2023 में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इन कॉलोनियों के प्रभावितों के लिए तहसील स्तर पर शिविर लगाकर खसरे में आई त्रुटि सुधारने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। मंच की मांग है कि वर्तमान में जारी किए गए राजस्व महाअभियान में ही इन प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाए। इस बाबत मंच ने कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दायर किया है।
25 हजार परिवार हैं प्रभावित
बता दें कि जबलपुर विकास प्राधिकरण की करीब 22 कॉलोनियों के 25 हजार परिवार अपनी भूमि और प्लॉट के खसरों में सीलिंग प्रभावित के उल्लेख को विलोपित कराने महीनों से परेशान हैं। कलेक्टर न्यायालय में दायर याचिका में उल्लेख है कि इन कॉलोनियों के समस्त भूमिधारियों द्वारा पूर्व में शासन स्तर पर अपनी आपत्तियां लगाई गई थीं लेकिन वे अभी तक लंबित हैं। यदि हालिया राजस्व अभियान में इन मामलों का निराकरण हो जाता है तो लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।