जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर मेयर सभी पार्षदों को परिवार समेत कराएंगे रामलला के दर्शन

महापौर की पहल पर मां वैष्णोदेवी समिति कराएगी 1500 लोगों को अयोध्या की यात्रा

जबलपुर, यशभारत । शहर के प्रथम नागरिक जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एक नई और धार्मिक पहल करने जा रहे हैं। इसमें वह सभी 79 वार्डों के पार्षदों एवं उनके परिजनों को 22 जनवरी के बाद अपने साथ लेकर अयोध्या धाम जायेगें और सबके साथ भगवान रामलला के दर्शन कराएंगे। यह सब संभव होने जा रहा है जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की पहल, आस्था और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के प्रयासों से।

इस यात्रा को लेकर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि हम सभी पार्षदगण एक साथ काम करते हैं शहरहित के लिए और मेरी व्यक्तिगत मंशा है कि मैं शहर की खुशहाली और विकास को दृष्टिगत रखते हुए अपने सभी पार्षदों और उनके परिजनों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या नगरी लेकर जाऊं और प्रभु श्रीराम के दर्शन करूं, जिससे प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद पूरे शहर को मिले और हमारा यह शहर सबसे सुंदर सबसे अच्छा दिखे और सब खुशहाल रहें, यही मेरी प्रार्थना है इसके लिए उन्होंने आज साधारण सभा की बैठक में सभी पार्षदों को परिवार सहित आयोध्या धाम चलने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से आयोध्या धाम की यात्रा अपने आप में बड़ी ही ऐतिहासिक होने जा रही है। हमारे सभी पार्षद साथी और उनके परिजन एक साथ जब प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे तो उनकी कृपा और आशीर्वाद हम सबको मिलेगा ही साथ ही साथ पूरे शहर को भी आशीर्वाद मिलेगा। इस यात्रा को लेकर तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है और सभी पार्षदों में भावनात्मक दृष्टि से बड़ा उल्लास देखने को मिल रहा है और सभी प्रभु श्रीराम के दर्शन करना चाह रहे हैं। हम सब का प्रयास है की 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी और उसके बाद हम सब भी वहां जाकर उनके दर्शन करेंगे।

सभी मंदिरों और चौराहों को सजाया जाए
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज सदन की बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि 21 जनवरी के पूर्व शहर के मंदिरों में विशेष रूप से साज-सज्जा और मंदिर परिसरों रंगोली से सजवाएं।
20 साल बाद नर्मदा में नहीं मिलेगा नालों का पानी
20 वर्ष बाद नर्मदा में जाने से रुकेगा गंदे नाले का पानी मां नर्मदा जल्द होगी निर्मल एवं स्वच्छ ऐतिहासिक होगा संस्कारधानी के लिए वह दिन महापौर ने सदन में उक्त निर्देशों का पालन करने अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button