कटनी नगर के बेटे कुशल पाठक ने किया गौरवांवित, राज्य सभा में संयुक्त सचिव में पद पर चयन
यश भारत कटनी। कटनी के बेटे डॉक्टर कुशल पाठक को भारत की सर्वोच्य संस्था राज्य सभा के सचिवालय में संयुक्त सचिव पद पर चयनित किया गया है । वे नगर के जाने माने चिकित्सक डॉ एस के पाठक के सुपुत्र हैं । कुशल पाठक पहले भी काई महत्वपूर्ण विभागों में कार्य कर चुके है। निदेशक के रूप में उन्हें गृहमंत्रालय में नियुक्त किया गया था जहां उन्होंने आतंकवाद-रोधी विषयों में कार्य किया। तत्पश्चात् उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय में सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्त किया गया था।
अपने डेपुटेशन के बाद उन्हें भारत निर्वाचन आयोग में निदेशक के पद में पदस्थ किया गया । ऑनलाइन वोटर आईडी , डिजिटल चुनावीं प्रक्रिया, ईवीएम मशीन की ट्रैकिंग की सॉफ्टवेर जैसे कई नये कदम लिए जिनके लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरूषकारों से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग ने कुशल पाठक तो चुनाव आयोग का मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य सौंपा और उन्होंने सन् २०१९ के लोक सभा चुनायों में साइबर सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
4 साल के लंबे कार्यकाल के बाद पदौन्नती में वे उप महानिदेशक के पदों में डाक विभाग में तकनीकी, पोस्टल ऑपरेरियंस एंड व्यवसाय विकास जैसे पदों में कार्यरत रहे और डाक वभाग में भी राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी और मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य किया।
उन्होंने वर्ष २००० बैच के यू पी एस सी परीक्षा उतीर्ण के थी । नगर के होनहार क्षात्र रहते हुए वे मेडिकल कॉलेज जबलपुर से एम बी बी एस की उपाधि प्राप्त की थी । ज्ञातव्य हो डॉ कुशल इस ज़िले के पहले विद्यार्थी थे जिन्होंने यू पी एस सी की परीक्षा में उत्तीर्ण स्थान प्राप्त किए थे और इण्डियन पोस्टल सर्विस में चयन हुआ ।उनके राज्य सभा में पदस्थ होने पर सभी हर्षित हैं और अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं ।