मध्य प्रदेश

भिलमाढाना में लगाया गया प्रधानमंत्री जन मन योजना का कैम्प,  नवागत कलेक्टर ने ग्रामीणों से किया संवाद 

नरसिंहपुर, मुख्यमंत्री जनमन योजना के तहत चीचली जिला पंचायत के ग्राम भीलमाढ़ाना में भारिया जनजाति के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प में अलग-अलग सूची के स्टॉल पर लोगों के आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, वनाधिकार प्राप्त आवंटन, आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जाने का काम किया गया। नामांकित मित्र शीतला पाटले ने इस कैंप में इंस्टाच्युएशन से स्टॉक एक्सचेंज में बातचीत की।

 

रजिस्ट्रार श्रीमती पटले ने बताया कि विशेष पादरी मंडल के लिए अद्योसंरचना विकास एवं सामाजिक, आर्थिक आधारभूत संरचना को दूर करने के लिए यह योजना 03 वर्ष तक की योजना बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री जन जातीय जनजातीय न्याय महाअभियान योजना के अंतर्गत 09 मंत्रालयों के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली 11 सहयोगात्मक पक्की घर, हर घर नल से जल, गांव गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए समुदाय, कौशल विकास, सहकारी के गांवों तक

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App