संभाग 15 सुहागी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन* *सैंकड़ों हितग्राहियों को मिला शिविर में शासकीय योजनाओं का लाभ*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 सितम्बर को संभाग क्रमांक 15 सुहागी में जनसमस्या निवारण शिविर (अभ्यदय कैम्प) का आयोजन किया गया। शिविर के संबंध में निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने बताया कि जनसमस्या निवारण शिविर में जल विभाग 18, राजस्व विभाग 11, प्रकाश विभाग 22, लोककर्म विभाग 08, समग्र आई.डी. 18, शासकीय योजना अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भवन निर्माण कार्ड, पथ विक्रेता, संबल योजना, कल्याणी पेंशन, विकलांग पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विवाह सहायता, पात्रता पर्ची से संबंधित 39, स्वास्थ्य विभाग 10 एवं 9 नए आधार कार्ड के साथ-साथ 40 का सुधार कार्य हुआ साथ ही शिविर में 110 लोगों को वैक्सीनेशन लगाये जाने के कार्य के साथ-साथ संबंधित नागरिकों से 175 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से अधिक से अधिक आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष बचे आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। शिविर में अपर आयुक्त श्री परमेश जलोटे, संभागीय अधिकारी श्री संतोष अग्रवाल, संभागीय यंत्री श्री आर.एन. सराफ, राजस्व निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र राज, उपयंत्री श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, श्री शिवा एवं समस्त शाखाओं के प्रमुख के साथ-साथ शासकीय हॉस्पिटल की नर्स व आधार केन्द्र के संचालक शिविर में उपस्थित रहे।