जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में कलेक्टर ने ली सर्वेयर्स की बैठक, गोदामों पर रखी धान की गुणवत्ता का परीक्षण

 

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्वेयर्स की बैठक लेकर उन सभी गोदामों में रखी धान का गुणवत्ता परीक्षण तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये हैं, जहाँ शासन से खरीदी केंद्र बनाने की स्वीकृति मिले बगैर किसानों द्वारा अपनी उपज का भंडारण कर लिया गया है ।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि इन अनाधिकृत स्थानों पर रखी किसानों की धान की खरीदी दो या तीन में शुरू की जानी है, इसलिये सर्वेयर्स को आज से ही ऐसे गोदामों में रखी धान का परीक्षण प्रारंभ करना होगा । उन्होंने सर्वेयर्स को हिदायत दी कि धान के परीक्षण में एफ ए क्यू मापदण्डों का कड़ाई से पालन करें । गुणवत्ता की जाँच के दौरान उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अनाधिकृत स्थानों पर रखी धान में से केवल वास्तविक किसानों की धान खरीदी जानी है ।
सक्सेना ने कहा कि अनाधिकृत स्थानों पर खुले में रखी धान यदि बारिश की वजह से गीली हो गई है तो गुणवत्ता की जाँच के लिये उसके सूखने का इंतजार किया जाये । कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अनाधिकृत स्थानों पर गोदाम संचालकों के भरोसे पर रखी गई धान की खरीदी का निर्णय किसानों के हित में लिया गया, इसका बिचौलिये या व्यापारी अनुचित लाभ न उठा पाये इसका विशेष ध्यान हर एक को रखना होगा ।
ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा जिले के उन सभी 36 गोदामों में रखी धान की गुणवत्ता के परीक्षण के लिये अलग से सर्वेयर्स की नियुक्त की गई है, जहाँ बिना खरीदी केंद्र की स्वीकृत के किसानों द्वारा गोदाम संचालको के भरोसे पर धान रख दी गई थी । ऐसे प्रत्येक गोदाम के लिये एक-एक सर्वेयर को नियुक्त किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu