जबलपुर
मतदान दलों के लिए 900 बसों का होगा अधिग्रहण

जबलपुर,यशभारत। जिला प्रशाासन के आदेश के बाद मतदान दलों के लिए बसों के अधिग्रहण की प्रक्रिया परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है। जिसमें अलग-अलग विभागों , मतदान दलों से लेकर मतदान केंद्रों के लिए बसों को पहुंचाया जाएगा। जानकारी के लिए अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग 900 बसों को अंडर में लेने की तैयारी में जुट गया है।
वर्जन-
-लोकसभा चुनाव के लिए बसों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुल 900 बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसमें मंडला 130, डिंडोरी जिले में 100 और जबलपुर जिले में 577 बसों को मतदान दल के लिए भेजा जाएगा।
–जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ जबलपुर।
०००००००००००००००