स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गयी आपदा प्रबंधन कार्यशाला

जबलपुर, यशभारत। आज स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर शाखा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल एवं राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा, छात्रों को भूकंप के आने की स्थिति में वह किस प्रकार अपने को सुरक्षित रह सकते हैं, इसके लिए एक मॉकड्रिल कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्रों को भूकंप आने की स्थिति में एनडीआरफ के दल द्वारा किस प्रकार सूचना दी जाती है, क्षतिग्रस्त भवन से किस प्रकार घायल लोगों को बाहर निकाला जाता है, अगर कोई व्यक्ति किसी भवन के ऊपरी तल में फंसे हुए हो तो किस प्रकार रोपवे की सहायता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाता है ।

किस प्रकार उन्हें चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है, । बचाव दल द्वारा प्रयुक्त विभिन्न उपकरण जैसे कि उच्च तकनीकी वीएलसी कैमरा इत्यादि की जानकारी छात्रों को विस्तृत रूप से मॉकड्रिल की सहायता से दी गई । इस पूरी कार्यशाला का नेतृत्व एनडीआरफ इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया । स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल जिले में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने वाला पहला विद्यालय है । एनडीआरएफ की टीम द्वारा इस तरह का मॉक ड्रिल आयोजन 2018 के बाद आज हुआ है । इस अवसर पर जबलपुर के अपर जिला कलेक्टर के आर नीरज जी, एनडीआरफ इंस्पेक्टर संतोष सिंह , अग्निशमन दल से आकाश श्रीवास्तव , एनसीसी के नोडल ऑफिसर मधुसूदन पटेल , विनयकांत तिवारी हेड क्वार्टर कमिश्नर, सुनील कुमार गर्ग डिवीजनल वार्डन, पुष्पेंद्र अहिरवार, डीके भट्ट स्टेम फील्ड संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर पर्व जायसवाल , स्टेम फील्ड संस्था विजयनगर की प्रधानाचार्य श्रीमती मनमीत कोहली एवं अन्य गणमान्य अतिथी मौजूद रहे। ।
स्टेमफील्ड संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर पर्व जायसवाल ने एनडीआरफ, एस टी आर एफ, जिला कलेक्टर कार्यालय को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए उनकी संस्था का चयन किया । जबलपुर में इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन करने वाली उनकी संस्था पहले संस्था बन गई है । छात्रों को संबोधित करते हुए श्री पर्व जायसवाल ने चंद्रयान 3 की सफलता के लिए भी छात्रों को बधाई दी । अपर जिला कलेक्टर के नीरज ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया यह यह प्रयास सराहनीय है । इस पूरी कार्यशाला के आयोजन का नेतृत्व स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया जायसवाल के नेतृत्व में किया गया । स्टेम फील्ड संस्था के चेयरपर्सन श्रीमती मधु जयसवाल ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी ।