भोपालमध्य प्रदेश

मप्र पुलिस में भर्ती होंगे 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती, कल से भरे जाएंगे आवेदन -आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर

मप्र पुलिस में भर्ती होंगे 7500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती, कल से भरे जाएंगे आवेदन
-आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर

भोपाल, यशभारत। मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में 7500 आरक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इस संबंध में कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने कल पुलिस विभाग में आरक्षकों की सीधी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर होगी। जबकि आवेदन में संशोधन की तारीख 4 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस आरक्षकों की सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने कल ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इस सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जाएगा। उम्मीदवार ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट द्गह्यड्ढ.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन मंडल इसी महीने ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर में परीक्षा सेंटर तय किए जाएंगे। मंडल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। जबकि पुलिस विभाग द्वारा फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।

-:भोपाल समेत इन शहरों में होंगी परीक्षाएं:-
प्रदेश के 11 शहरों को ऑन लाइन परीक्षा के लिए चुना गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में 30 अक्टूबर 2025 से परीक्षाएं होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी। 8.30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। 9.30 से 11.30 बजे के बीच परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी। 1.30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम रहेगा और 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी।

-:आरक्षक भर्ती परीक्षा शुल्क:-
जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 250 रुपए, मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन 200 रुपए, विभागीय परीक्षा के लिए (एसबी/एसटी/ओबीसी/ईओडब्ल्यू) 100 रुपए परीक्षा शुल्क तय की गई है।

-:ऐसी होगी भर्ती प्रक्रिया:-
जानकारी के मुताबिक आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होगा। परीक्षा का स्तर हाई स्कूल योग्यता पर आधारित होगा। चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में आरक्षक (कॉन्स्टेबल) के पद पर नियुक्ति मिलेगी। इसकमे साथ ही उनका वेतन 19,500-62,000 रुपए प्रतिमाह रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button