देश

7 जनम का साथ,रुकमणी की मौत की खबर से अंबिका भी चल बसे, एक बजे निकलनी थी पत्नी की अंतिम यात्रा अब एक साथ, घर से विदा होंगे दोनों

जबलपुर यशभारत । सात जनम ,सात फेरे, सात वचन का अनमोल रिश्ता, पति,पत्नी एक दूसरे के पूरक बन जाते है बहुत कम ऐसा होता है जब कुछ घंटों में ही एक उम्र के बाद पति पत्नी एक ही दिन कुछ घंटों के अंतराल में दुनिया से विदा हों। पत्नी हमेशा ऐसी पूजा और व्रत करती है कि वह सौभागयवती रहे और पति की उम्र लंबी हो, लेकिन परिजात बिल्डिंग के पीछे सरस्वती कॉलोनी रहने वाले खरे परिवार में ऐसा वाकया सामने आया है जहां पत्नी की मौत के बाद पति भी जीवन संगिनी के विछोह को बर्दाश्त नहीं कर पाए और सदमे में उन्होंने भी दो घंटे बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया । जिसने भी इस घटना को सुना उसकी आंखें भर आयीं। दंपत्ति के मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया। सरस्वती कॉलोनी में डॉक्टर रूसिया के बाजू में रहने वाले अंबिका प्रसाद खरे 81 वर्ष बीएसएनल से सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के साथ रहते थे । उनकी 78 वर्षीया पत्नी रुक्मणी खरे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी और उन्हें दो दिन पहले एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां रविवार को पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे रुक्मणी खरे की मृत्यु हो गई । यह खबर जैसे ही अंबिका प्रसाद को लगी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और व्यथित हो गए और करीब 2 घंटे बाद अचानक उनका भी निधन हो गया जैसे ही मोहल्ले में यह खबर लगी लोग खरे परिवार के घर पर जमा हो गए, खरे दंपति के पुत्र नीलेश खरे ने बताया कि माता जी तो बीमार थीं और उन्हें 2 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन पिताजी को ऐसी कोई समस्या नहीं थी। नीलेश ने बताया कि उनके माता-पिता का अंतिम संस्कार सोमवार प्रात 11.00 बजे गौरीघाट में किया जाएगा । खरे परिवार में नीलेश के अलावा उनकी चार बहनें और हैं । माता-पिता की एक साथ हुई मृत्यू से सभी पर जो बज्रघात हुआ उससे परिवार के सदस्य तो सदमे में है ही साथ ही आस पड़ोस और रिश्तेदारों में भी, इस हृदय विदारक घटना से शोक का माहौल निर्मित हो गया है।

WhatsApp Image 2024 11 17 at 8.13.16 PM WhatsApp Image 2024 11 17 at 8.13.15 PM 1 WhatsApp Image 2024 11 17 at 8.13.13 PM

IMG 20241117 WA0051

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button