7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत : घर से निकली थी चॉकलेट लेने पैर फिसल कर गड्ढे में जा गिरी, क्षेत्र में पसरा मातम
रीवा lगुढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्छेरा में 7 वर्षीय बच्ची दूकान से चॉकलेट लेने के लिए घर से बनी कच्ची सड़क से होकर गुजर रही थी,, इसी बीच उसका पांव फिसला और वह सड़क में किनारे बने गड्ढे में समा गई। गड्ढे में पानी भरा होने की वजह से बच्ची डूब गई.. जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई l
यह पूरा मामला गुढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बक्छेरा का हैl जानकारी के अनुसार सात वर्षीय बच्ची कच्चे रास्ते से होकर घर से चॉकलेट लेने के लिए निकली थी। लेकिन पक्की सड़क न होने की वजह से कच्चे रास्तों में जगह-जगह जल भराव है। जिसके कारण वह बच्ची गड्ढे में समा गई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, सगरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया गया। परिजनों की चीख पुकार से गांव में मातम पसरा हुआ है।
परिजनों का आरोप है कि ग्राम पंचायत बक्छेरा में रोड नहीं है। लोग कच्चे रास्तों से होकर निकलते हैं। नहर निर्माण के लिए भी नाली खोद कर छोड़ दी गई है। बरसात का मौसम आते ही हर जगह जल भराव होता है। जिससे ग्रामीणो की परेशानियां बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने कहा की कई बार स्थानीय विधायक और प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की थी.. लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।







