7 फेरे होने से पहले ही तोड़ दी शादी : सगाई में एक लाख रुपये लेने के बाद भी दहेज में चाहिए कार और लाखों रुपये
जबलपुर, यशभारत। घमापुर में दहेज लोभियों का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां सगाई में नगदी एक लाख रुपये लेने के बाद अब वर पक्ष दहेज में कार और लाखों रुपयों की डिमांड कर रहा था, जब पीडि़त पक्ष ने कहा कि उनकी हैसियत उतनी नहीं है तो बीच में ही शादी तोड़कर चलते बने। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, पूरा मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 45 वर्षिय महिला ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बेटी का विवाह अंशु वंशकार के साथ तय हुआ था । जिसकी शादी की सभी रस्में जनवरी 2022 को उसके घर में सम्पन्न हुई। उस समय उसने रस्म में सोने की अंगूठी, और एक लाख रूपये नगद दिये थे तथा वर पक्ष द्वारा पैसों की मंाग करने पर उसने शादी के लिये कुछ माह का समय मांगा । शादी तय होने के पहले 50 हजार रूपये दिये थे और एक्सीडेण्ट होने पर 50 हजार रूपये बाद में भी दिये थे ।
…तोड़ दी शादी
पीडि़त पक्ष ने बताया कि वर पक्ष ने डिमांड करते हुए कहा कि जैसी कार अंशु के पिता के पास कार है वैसी ही कार अंशु को भी शादी में चाहिये अन्यथा विवाह नहीं करेंगें। अंशु के पिता उसके घर आये और पैसों एवं कार की मांग करने लगे, जिस पर उसने असमर्थता व्यक्त करते हुये कहा कि जितनी हमारी हैसियत होगी उतना दान दहेज कर देगें। तो भड़क गये और कहने लगे कि यदि कार और नगद पैसों की व्यवस्था नही है तो शादी हम लोग तोड़ते हैं। शिकायत पर मामल दर्ज कर, विवेचना में लिया गया।