सडक़ किनारे खड़े रेत से भरे 5 डंपरों समेत 6 वाहन जब्त, केस दर्ज -पुलिस ने खनिज विभाग को दी सूचना

सडक़ किनारे खड़े रेत से भरे 5 डंपरों समेत 6 वाहन जब्त, केस दर्ज
-पुलिस ने खनिज विभाग को दी सूचना
्रभोपाल, यशभारत।
शहर के देहात क्षेत्र स्थित बायपास रोड की सर्विस रोड पर खड़े छह डंपरों को पुलिस ने जब्त कर केस दर्ज किया है। चालकों ने आम रास्ते पर डंपर खड़े कर रास्ता अवरुद्ध कर रखा था, जिससे वहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। वहीं दुर्घटना की संभावना बन रही थी। पुलिस ने जिन डंपरों को जब्त किया है, उनमें से पांच डंपरों में रेत भरी हुई थी। इस कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी है।
थाना ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कल बायपास के पास सर्विस रोड पर अवैध तरीके से खड़े छह डंपरों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इन डंपरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 (लोकमार्ग पर संकट/बाधा उत्पन्न करना) के तहत केस दर्ज कर सभी डंपरों को जब्त किया है। पुलिस ने जिन डंपरों को जब्त किया है, उनमें एमपी 04 एचई 6377, एमपी 04 जीए 4154, एमपी 04 जीए 1668, आरजे 17 जीसी 1097, आरजे जीए 9918 में रेत भरी हुई थी, जबकि एमपी 04 एचई 3833 खाली था। थाना पुलिस ने बताया कि लांबाखेड़ा क्षेत्र में सडक़ किनारे भारी वाहनों के खड़े होने की लगातार सूचना मिल रही थी। पुलिस ने सभी डंपरों के बारे में खनिज विभाग को सूचना दे दी है। जब्त डंपरों के बारे में पुलिस टीम ने लगभग 7 घंटे तक चालकों/मालिकों की तलाश की गई, लेकिन किसी ने पुलिस थाना पहुंच कर संपर्क नहीं किया।







