जबलपुरमध्य प्रदेश
500 रुपए के लिए युवक को घोंप दिया चाकू : पांच आरोपियों ने दो को किया घायल
अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

जबलपुर,यशभारत। अधारताल के कटरा चौक में दरमियानी रात 500 रुपए की डिमांड करते हुए दो युवकों के साथ पहले तो जमकर मारपीट की गई और विरोध करने पर चाकू से गोद कर आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमित साहू ने बताया कि जीतान्शू साहू और हर्ष साहू को बीच रास्ते रोककर राजू, जय कोरी, दुर्गेश, करन चक्रवर्ती सहित साथी ने शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए की डिमांड की। जब दोनों ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने जमकर मारपीट की और विरोध करने पर चाकू घोंप कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।