5 मीटर रीडरों को किया बर्खास्त : मीटर से करते थे छेड़छाड़
जबलपुर, यशभारत। मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों की मीटर से हेर फेर उजागर होते ही मुख्य अभियंता ने मीटर रीडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 5 मीटर रीडर को दोषी मानते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पांचों मीटर लीडरों के विरुद्ध पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है। मीटर रीडर को चेतावनी दी गई है यदि किसी ने अब मीटरों में छेड़छाड़ की साथ ही बिजली कंपनी या फि र उपभोक्ताओं के बीच अनुबंध के विरुद्ध कार्य करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता की इस कार्रवाई के बाद मीटर रीडर में हड़कंप मच गया है।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर संभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा अधीक्षण यंत्रीयों की रिपोर्ट पर 5 मीटर रीडर प्रदीप पटेल, हरीश चंद्र पटेल, अब्दुल कलाम, सुरेंद्र पटेल और ऋ षि सिंगारे को सेवा से बर्खास्त किया गया है। अधीक्षण यंत्रियो को मीटर रीडरों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।