जबलपुर में महिला की कार से 4 जिंदा और 7 चले हुए कारतूस बरामद: दो सप्ताह पहले मातागुजरी कॉलेज के पास लावारिश पुलिस को मिली थी कार

जबलपुर, यशभारत। दो सप्ताह पहले मातागुुजरी कॉलेज के पास से लावारिश हालत में ओमती पुलिस को बरामद हुई कार का मालिक एक महिला निकली। महिला ने आज मंगलवार को ओमती थाना पहुंचकर कार के सक्षम दस्तावेज और चाबी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की जिसके बाद कार को खोलकर देखा गया तो उसमें अंदर 4 जिंदा कारतूस और 7 चले कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा कार में मिले कारतूसों की जांच पड़ताल की जा रही है, साथ ही महिला का बैकग्राउंड भी पुलिस जांच रही है।
ओमती पुलिस के अनुसार बीते दिनों सूचना मिली कि मातागुजरी कॉलेज के पास एक कार लावारिश खड़ी हुई है, मौके पर जाकर देखा तो सफेद रंग की कार जिसमें नंबर नहीं लिखा था। कांच भी लॉक थे, आसपास के लोग और राहगीरों से कार के बारे में जानकारी ली गई लेकिन कार मालिक का पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस द्वारा कार को जप्त कर थाने लाया गया। करीब दो सप्ताह बाद मंगलवार आज एक महिला थाने पहुंची और कार के दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसके बाद महिला के सामने कार का दरवाजा खुलवाकर जांच पड़ताल की गई तो देखा कि कार में 4 जिंदा कारतूस और 9 चले हुए कारतूस बरामद हुए। पुलिस कार मालिक महिला से कारतूसों की जानकारी पता करने में जुटी है।