कटनीमध्य प्रदेश

4 साल में बना पुल, अब आवागमन शुरू करने में लेटलतीफी, जानलेवा वैकल्पिक मार्ग से कष्टदायक यात्रा करने मजबूर वाहन चालक

मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन एवं एनव्हीडीए की लापरवाही

कटनी, यशभारत। कटनी-दमोह मार्ग पर ग्राम मझगवां के पास निर्माणाधीन बरगी नहर के ऊपर पुल का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी इस पर आवागमन शुरू नहीं किया जा रहा है। जिससे कटनी से रीठी, दमोह होते हुए सागर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण के दौरान आवागमन के लिए बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से आवागमन काफी कष्टदायक हो गया है। बरसात का मौसम शुरू होने के बाद वैकल्पिक मार्ग पर पानी भरा हुआ है और पूरा मार्ग कीचड़ से सन गया है। यहां रोज दुर्घटनाएं भी हो रही है, जिसकी वजह से राहगीर घायल हो रहे हैं। पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जिसकी वजह से यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। विदित हो कि पिछले साल यहां मार्ग संकेतक, सूचना बोर्ड और सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने की वजह से कार पुल के नीचे गिर गई थी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की दायीं तट नहर कटनी रीठी रोड पर पहरूआ के आगे ग्राम मझगवां के पास से होकर गुजरी है। लगभग साढ़े चार वर्ष पहले मिट्टी धसकने की वजह से यहां बना नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा इस पुल से आवागमन बंद करवा दिया गया था। इसके बाद नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) के अफसरों ने पुल को तुड़वाया और यहां नया पुल बनाने की योजना तैयार की गई। ठेकेदार की लापरवाही के चलते पुल पुल को बनने में काफी समय लग गया। पुल निर्माण अवधि के दौरान इस मार्ग से आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया गया, जिससे अभी तक आवागमन हो रहा है। वैकल्पिक मार्ग भी ऐसा बनाया गया कि इसमे से निकलने वाले राहगीर, वाहन चालक कब दुर्घटना का शिकार हो जाएं, कहा नहीं जा सकता। पिछले कई सालों से इस मार्ग से निकलने वाले राहगीर कष्टदायक यात्रा करने के लिए मजबूर हैं और अब जब पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तो इस पर आवागमन शुरू करने में लेटलतीफी की जा रही है।

पिछले साल हो चुकी है दुर्घटना, इसके बाद भी विभाग नहीं चेत रहा

मझगवां रेलवे ओवर ब्रिज के पहले नर्मदा नहर के पुल निर्माण कार्य के दौरान कई हादसे भी हुए। दिसंबर 2023 में शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर दमोह रोड से वापस आ रहे युवक गंभीर हादसे का शिकार हो गए थे। यहां डायवर्सन सांकेतिक बोर्ड नहीं होने के चलते कार नहर में समा गई थी। इस हादसे के बाद कार में सवार तीन युवकों में सेे एक की मौत हो गई थी। प्रमुख मार्ग होने के बाद भी ठेकेदार ने ना तो यहां पर ठीक से डायवर्सन मार्ग बनवाया और ना ही संकेतक और सूचना बोर्ड लगवाया। इतना ही नहीं ब्रेकर व डिवाइडर कके भी कोई इंतजाम नहीं किए गए।
वैकल्पिक मार्ग जानलेवा, हर रोज हो रही दुर्घटनाएं
मझगवां फाटक के समीप वैकल्पिक मार्ग जानलेवा बना हुआ है। नहर के ऊपर पुल निर्माण की वजह से यहां हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। कटनी-दमोह मार्ग पर मझगवां के समीप नहर पर पुल का निर्माण कार्य की वजह से प्रतिदिन हजारों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नहर पर पुल निर्माण कार्य के दौरान यहां एप्रोच मार्ग से वाहन निकलते हैं। एप्रोच मार्ग में गड्ढे हैं और बारिश के कारण कीचड़ की स्थिति भी निर्मित हो गई है। जानलेवा गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं तो चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कटनी से दमोह, सागर, भोपाल जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर हजारों की संख्या में वाहन चालक यहां से गुजरते हैं और विभाग के जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी के कारण परेशान होते हैं। विदित हो कि इस मार्ग से होकर कटनी व रीठी विकासखंड के आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के लोग प्रतिदिन कटनी शहर के लिए आवागमन करते हैं।Screenshot 20240713 153200 WhatsApp Screenshot 20240713 153154 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button