4 माह से अघोषित कटौती से परेशान हैं, सुनने वाला कोई नहींः मुस्लिम बहुल्य पासीयाना के नागरिक परेशान
जबलपुर, यशभारत। ताज उसमानी और याकूब अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र व पासीयाना फीडर की पिछले 4 महीने 11.00 बजे 3.00 बजे तक अघोषित से खास शुक्रवार ( जुमा ) के दिन सुबह बिजली कटौती की जा रही है । जिसमें क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है । जुमा शुक्रवार का दिन मुस्लिम संस्कृति में एक महत्व दिन के रूप में मनाया जाता है । जुमा की नमाज एवं कई धार्मिक आयोजन किये जाते है । जिसके कारण पानी व बिजली के अत्याधिक खपत होती है और ऐसे महत्वपूर्ण दिन पर एम.पी.ई.बी. द्वारा अघोषित बिजली कटौती क्षेत्र के साथ पक्षपात को दर्शाता है । एम.पी.ई.बी. द्वारा इस पक्षपात के कारण मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में अशफाक उल्ला वार्ड , मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड , ठक्करग्राम वार्ड लालबहादुर शास्त्री वार्ड , संजय गांधी वार्ड , रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड , पं . मातीलाल नेहरू वार्ड , आदि क्षेत्रों की जनता प्रभावित हो रही है । इसके विरोध में क्षेत्रीय जनता द्वारा बड़ी संख्या में इंदिरा मार्केट पावर हाउस पहुँच कर कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा और उन्हें ताज उसमानी और क्षेत्र वासियों ने चेतावनी दी कि यदि पक्षपात को जारी रखा गया तो आने वाले दिनों में पावर हाउस में प्रदर्शन कर तालाबंदी की जायेगी । इस अवसर पर ताज उसमानी , याकूब अंसारी , इमरान खान , मंसूरी , मेहमूद चच्चा , यासर मंपूर्वी मो’. शशिद मो . इमरान खान आदि मौजूद थे।