जबलपुरमध्य प्रदेश
4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यशभारत। डी एस पी दिलीप झरवाडे के नेतृत्व में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव में पदस्थ पटवारी नंदकुमार कौरव को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों पकड़ा है। एक जमीन खरीदी नामांतरण वाले मामलें में पटवारी ने संबंधित खरीददार देवेन्द्र पटेल से दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
पहली किस्त में चार हजार रुपए दिए जाने पर राजी हुए थे। और रिश्वत की राशि गाडरवारा रेस्ट हाऊस में लाने को कहा था। जबकि तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय से तहसीलदार ने 12 मार्च को ही यह नामांतरण कर दिया था। लेकिन पटवारी फरियादी को गुमराह कर रहा था।