3 दिन की साधना और 4 साल की हंसिका को अब दिल में नहीं होगी तकलीफ- हृदयालय मुम्बई अस्पताल में होगी सर्जरी
जबलपुर, यशभारत। लम्हेटा वार्ड नंबर 15 में रहने वाले अजयपुरी गोस्वामी के घर में जब बेटी साधना का जन्म हुआ तो खुशियों की बाहार आ गई, लाड़ली के स्वास्थ्य के लिए मंदिर से लेकर देव पूजन किए गए सभी रिश्तेदारों को आमंत्रण देकर कार्यक्रम किया गया लेकिन कुछ दिन बाद पता अजयपुरी गोस्वामी की खुशियों पर उस वक्त ग्रहण लगा जब पता चला कि 3 दिन की बेटी के दिल की बीमारी है। बेटी की बीमारी का इलाज कराने की जब पिता ने ठानी तो पता चला कि लाखों रूपए लगेंगे। इसके बाद पिता ने इलाज कराने से अपने हाथ पीछे खींच लिए।
इसी बीच दर्द से कराह रही बेटी के पिता को जानकारी लगी कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से बेटी का इलाज संभव है। इसके बाद उसने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर बेटी के इलाज के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी की और जिसके बाद मुंबई हदृयालय मुंबई अस्पताल में बेटी को भर्ती कराया और जिसके लिए योजना के तहत प्रशासन ने 3 लाख 15 हजार की स्वीकृति प्रदान की जल्द ही बेटी की सर्जरी होगी। इसी तरह खितौला सिहोरा में रहने वाले दुष्यंत पटेल की 4 साल की बेटी हंसिका भी दिल की बीमारी से पीड़ित थी। प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से दुष्यंत ने अपनी बेटी की सर्जरी के लिए प्रशासन से 1 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत कराए। उक्त स्वीकृति प्राप्त होने पर डॉण् संजय मिश्राण्मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए डॉण् मनीष मिश्राण्सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना