मध्य प्रदेश

29 करोड़ 59 लाख रूपये  वितरित :नरसिंहपुर में आयोजित हुआ युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन

नरसिंहपुर यशभारत। युवा संगम रोजगार मेलाद्ध का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोडिय़ा, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। युवा संगम रोजगार मेलाद्ध में अतिथियों ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 29 करोड़ 59 लाख रूपये के हितलाभ वितरित किये गये।

पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष में सर्वाधिक युवा शक्ति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को स्व रोजगार से जोडऩे के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। युवा शक्ति जब स्वयं को स्वरोजग़ार से जोड़ेगी तो युवा और देश दोनों ही मज़बूत होगा। साथ ही उनमें दूसरों को रोजगार देने की क्षमता भी विकसित होगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। शासन द्वारा संत रविदास योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, डॉ.अम्बेडकर योजना, भगवान बिरसा मुंडा योजना, टंटया मामा कल्याण योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना आदि संचालित की जा रही है। पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य बेहतर बनाएँ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भी अब व्यावसायिक विषयों को उच्च शिक्षा में शामिल किया गया है। साथ ही परंपरागत कार्यों को भी इसमें जोड़ा गया है। हम यह जानते हैं कि व्यक्ति में कोई न कोई हुनर होता है। आप अपने हुनर को पहचानें और उसे ताराशें। प्रदेश सरकार इसके लिए आपके साथ खड़ी है।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। भारत की 63 प्रतिशत जनसंख्या कार्यशील आयु वर्ग में है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने कहा कि इसे हमें अवसर के रूप में देखना होगा। युवाओं को ख़ुद की आर्थिक संपन्नता होना जरूरी है। इसके लिये उन्हें रोजगार से जुडऩा होगा। यह रोजगार स्वयं, किसी निजी सेक्टर अथवा शासकीय संस्थाओं से प्राप्त होते हैं। बेहतर कौशल रोजगार की पहली सीढ़ी है। यह कौशल प्रैक्टिस के साथ उन्नत होता है। इस मेले का उद्देश्य यह है कि आप अपने स्किल में और पारंगत हो सके। उन्होंने कहा कि यहां किसी कंपनी में चयनित होने के बाद रुके नहीं। यह आपका अंतिम गंतव्य नहीं है। उन्होंने युवाओां को इसका बेहतर उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में गोटेगाँव शासकीय आईटीआई का भ्रमण किया। यहाँ के प्रशिक्षुओं ने निऑन लाइट के माध्यम से डेकोरेटिव रचनायें बनाये है। इसे वो इवेंट मैनेजमेंट के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुनील कोठारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों द्वारा परिसर में लगाये गये विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इसके पश्चात दिव्यांग चिन्हांकन और उनके परीक्षण शिविर में पहुँचकर उनसे चर्चा भी की। रोजगार अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 502 बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया था। यहां विभिन्न प्लेसमेंट कम्पनियां द्वारा जिले के 298 युवक- युवतियों का चयन किया गया।

 

टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जबलपुरए शिवशक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर, पुखराज हेल्थ केयर जबलपुर, अंबुजा फाउंडेशन छिंदवाड़ा, डीके कॅरियर छिंदवाड़ा, वर्धमान यार्न बुधनी- भोपाल, हेल्थ इनबॉक्स प्राइवेट लिमिटेड नरसिंहपुर, नवभारत फर्टिलाइजर जबलपुर, एलआईसी इंडिया नरसिंहपुर, जी 4 एस सिक्योरिटी भोपाल, कौशल विकास केंद्र जबलपुर और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जबलपुर की कम्पनियां शामिल हुई। कार्यक्रम में हितग्राहियों को संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 36 लाख 15 हजार रूपये, डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिेक कल्याण योजना के अंतर्गत 6 लाख 66 हजार रूपये, सावित्रीबाई फूले योजना के अंतर्गत 9 लाख 50 हजार रूपये, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 30 लाख रूपये, पीएम स्वनिधि 10 हजार योजना के अंतर्गत 13 लाख 80 हजार रूपये, पीएम स्वनिधि 20 हजार योजना के अंतर्गत 29 लाख 40 हजार रूपये, पीएम स्वनिधि 50 हजार योजना के अंतर्गत 69 लाख 50 हजार रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत एक लाख रूपये, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 8 लाख 60 हजार रूपये, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 2 लाख 82 हजार रूपये, उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 12 लाख 40 हजार रूपये, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत 13 करोड़ 86 लाख 58 हजार रूपये, आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 41 लाख 80 हजार रूपये, बैंक ऋण एवं अनुदान पर 101 बकरी इकाई का प्रदाय 5 लाख 56 हजार रूपये, समुन्नत पशु प्रजनन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 3 लाख 60 हजार रूपये, स्वरोजगार योजना 2 लाख के अंतर्गत 30 लाख रूपये, पीएम स्वनिधि 10 हजार योजना के अंतर्गत 13 लाख 80 हजार रूपये, पीएम स्वनिधि 20 हजार योजना के अंतर्गत 29 लाख 40 हजार रूपये, पीएम स्वनिधि 50 हजार योजना के अंतर्गत 69 लाख 50 हजार रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नीरज दुबे व उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर, सुनील कोठारी, प्राचार्य आईटीआई आरएस पराशर, जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र संदीप गोटिया, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी- कर्मचारी और युवा मौजूद थे।

भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री व एडिप योजनांतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने व चिन्हांकन व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वयोश्री योजनांतर्गत कुल 118 वृद्धजनों एवं 102 दिव्यांगजनों का विभिन्न सहायक उपकरणों के लिए पंजीयन किया गया। यह शिविर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरसिंहपुर द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, विभिन्न विभागों व एलिम्को के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button