देश

16 बच्चों सहित 26 की हत्या , कई को मगरमच्छ को खिलाया. Bloody massacre in Papua New Guinea

पापुआ न्यू गिनी में खूनी नरसंहार: तीन गांवों को जलाया

पापुआ न्यू गिनी में नरसंहार का बड़ा मामला सामने आया है। यहां दो कबीलों के बीच हुई हिंसा में 16 बच्चों सहित 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है, क्योंकि हत्यारों ने कई पीडि़तों को मगरमच्छों के हवाले कर दिया था। अभी तक उनकी निशानदेही नहीं हो पाई है। ‘द सन की रिपोर्ट के मुताबिक हथियार बंद लड़ाकों ने कुछ पीडि़तों का गला काट दिया तो कुछ को कुल्हाड़ी से काट डाला। दो कबीलों के बीच मार-काट का ये मामला पापुआ न्यू गिनी के अंदरूनी इलाके पूर्वी सेपिक प्रांत में हुआ है। इसमें 16 बच्चों सहित 26 की मौत की पुष्टि हुई है। 200 से ज्यादा लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर से भागना पड़ा, क्योंकि हत्यारों ने तीन गांवों को आग के हवाले कर दिया था। चाकू, कुल्हाड़ी और फायरआर्म्स से लैस हमलावरों ने 16 से 18 जुलाई के बीच इस घटना को अंजाम दिया। हमलावरों में 30 के करीब युवा शामिल थे, जोकि घटना के बाद से फरार हैं।घटना के एक हफ्ते बाद नेशनल पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामले में जांच शुरू हुई। लोकल मीडिया के मुताबिक पुलिस ने मुख्य हमलावरों की पहचान कर ली है। गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक अंगोराम के पुलिस इंस्पेक्टर पीटर मांडी ने कहा कि हमलावरों ने खुद की पहचान ‘आई डोंट केयरÓ के रूप में की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने पीडि़तों की चीखें सुनीं, कइयों की हत्या को अपनी आंखों से देखा, लेकिन खुद की जान बचाने के लिए कनोई पर सवार होकर भाग निकले। एक महिला ने कहा कि वह रेप की शिकार महिलाओं की दर्दनाक चीखों को सुन रही थी, बच्चे रो रहे थे, लेकिन हमलावर उसे देख नहीं पाए इसलिए वह बच गई।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel