23 जुलाई को पेश होगा बजट, सर्वदलीय बैठक आज
नई दिल्ली, ईएमएस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। इससे पहले आज केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक करेंगे। यह बैठक 11 बजे होगी। इसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सभी दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे।सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। वे नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहली बार सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।
टीएमसी बैठक में नहीं होगी शामिल
इधर, टीएमसी ने इस सर्वदलीय बैठक से किनारा कर लिया है। पार्टी की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा। दरअसल, पार्टी द्वारा बीते तीन वर्षों से 21 जुलाई को ‘शहीद दिवस मनाया जाता रहा है, ऐसे में टीएमसी में बैठक में शामिल नहीं पहुंचेगी।
पूर्ण बजट होगा पेश
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी माह में केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद अब सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।