20 गांव अंधेरे में डूबे ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैकआउट
जबलपुर, यशभारत। पांच घंटे बिजली बंद रहने से 20 गांव के लोग परेशान रहे। बिजली विभाग ने 2 घंटे की घोषित कटौती के बाद 5 घंटे तक बिजली बंद रहने से लोग परेशान रहे।
जबलपुर बिजली विभाग अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है। हर साल मेंटेनेंस होने के बावजूद भी बिजली सिस्टम ध्वस्त हो जाता है। जिसके चलते हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनों शिकायतें विभाग के पास रोज दर्ज करवाई जा रहीं हैं। वहीं शहर में भी महीनेभर में औसतन करीब 30 बार बिजली की ट्रिपिंग आई है। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हालत बदतर हैं। यहां 2 घंटे बिजली काटने का आदेश जारी कर करीब 5 घंटे लाइट गोल रही जिससे ग्रामीण जन परेशान होते रहे। जिसके चलते आम उपभोक्ता अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। बिजली विभाग में हर साल की तरह इस वर्ष भी मेंटेनेंस किया गया था। लेकिन स्थिति खराब है। जिसके चलते औसतन प्रतिदिन करीब दर्जनों बार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। इसमें भी कुछ इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सिरदर्द है।
बंद रही बिजली,,
पडवार ,परतला, बैरागी ,सिहोरा ,मवई ,हिनोतिया, इंदिरा ,पिपरिया , खैरी ,धनपुरी उमरिया , डूंगरी सहित करीब 20 गांव में 5 घंटे बिजली गोल रही यहां विद्युत विभाग ने 2 घंटे बिजली काटने का आदेश जारी किया था लेकिन उसके बाद भी बिजली नहीं आई।
मनेरी में था वर्क पेंडिंग
बिजली विभाग के आदेश के अनुसार 132 केव्ही मनेरी में वर्क पेंडिंग था चुनाव के चलते जिसका मेंटेनेंस समय पर नहीं हो सका इसके बाद लाइन कट कर मेंटेनेंस किया जा रहा था लेकिन 2 घंटे की घोषित बिजली कटौती के बाद भी करीब 5 घंटे गांव अंधेरे में डूबे रहे।