2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक सचिव -साथी ट्रेप
पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने में मांगे थे रूपए, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
जबलपुर, यशभारत। प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने के एवज में दो हजार की रिश्वत मांगना रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब लोकायुक्त ने रंगे हाथ उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस को ढीमरखेड़ा कटनी के ग्राम पंचायत पचपेड़ी-पकरिया गांव निवासी कालीचरण लोधी ने शिकायत की थी कि रोजगार सहायक सचिव कमलेश कुमार मेहरा और भागचंद्र चक्रवती पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने की आड़ में दो हजार रूपए मांग रहे हैं। लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर पूरी योजनाबद्ध तरीके से फरियादी को रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी के पास दो हजार रूपए लेकर भेजा। जैसे ही फरियादी ने रोजगार सहायक सचिव को दो हजार रूपए उसी वक्त पीछे से लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास
निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, आरक्षक अमित मंडल, विजय सिंह बिष्ट , अंकित दाहिया, दिनेश दुबे, राकेश विश्वकर्मा ने दबिश देते हुए रोजगार सहायक सचिव और उसके साथी को रिश्वत के पैसों के साथ दबोच लिया।