2 बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी अधारताल पुलिस

,जबलपुर। अधारताल थानाक्षेत्र में बीती रात दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुराही बिल्डिंग के पास रहने वाला 38 वर्षीय संजय विश्वकर्मा उर्फ संजू रात करीब 9 बजे बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे दूसरे बाइक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। घटना में संजू सहित दूसरा
बाइक चालक भी नीचे गिरा, लेकिन गिरते वक्त संजू का सिर डिवाइडर पर लग गया। जिससे उसके सिर से खून की धार लग गई। संजू को 108 एंबूलेंस से आनन-फानन में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई, लेकिन फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।