17 वर्षीय पल्लेदार चला रहा था लोडिड वाहन : ट्रेफिक पुलिस ने काटा 3 हजार का चालान
जबलपुर, यशभारत। शहर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस भी सड़क सुरक्षा सप्ताह चला, लोगों का जागरुक करने में लगी है। लेकिन इन अभियानों से कितनी जागरुकता आई, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब पुलिस ने सर्चिंग की तो पाया कि एक 17 वर्षीय युवक जो पेशे से पल्लेदार है, धड़ल्ले से लोडिड पिकअप चला रहा था। जिसे रोककर पुलिस ने तीन हजार रुपये का चालान काटा।
एएसआई विनोद शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दमोह नाका में बेरिकेट्स लगाकर सर्चिंग की जा रही थी, तभी लोडिड पिकअप वाहन एमपी 20 जीबी 0937 के चालक को रोका गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस यह देखकर दंग रह गयी कि चालक 17 वर्षीय किशोर है। पूछताछ में पाया गया कि किशोर पल्लेदारी करता है और मंडी से माल लेकर सिहोरा जा रहा था। जिसपर मुस्तैद पुलिस ने तीन हजार रुपये का चालान काटा है।
अंधमूक बायपास में क्लीनर ने रौंदा था मेडिकल छात्रा को
गौरतलब है कि विगत दिनों गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमूक बायपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने मेडिकल छात्रा को सरेराह रौंदकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने जब आरोपियों को रायपुर से दबोचा तो पाया कि घटना के समय ट्रक की कमान क्लीनर के हाथ में थी।