
जबलपुर, यशभारत। भरतीपुर जयंती काॅम्पलेक्स क्षेत्र के 128 प्लाटों की फर्जी वसीयत मामले में एसडीएम रांझी कोर्ट ने पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बड़ा फुहारा जवाहरगंज वार्ड निवासी यश जैन पिता शांति कुमार जैन और हर्ष जैन पिता योगेंद्र जैन से के प्लाट भरतीपुर जयंती काॅम्पलेक्स पर हैै। जमीन के मालिकों से लोगों ने 128 प्लाट खरीदे थे जिसके सारे दस्तावेज लोगों के पास उपलब्ध है। परंतु राकेश चैधरी पिता विमलचंद चैधरी 56 निवासी 213 नेपियर टाउन और मोहम्मद अमीन मकरानी पिता चांद मोहम्मद उम्र 40 निवासी शान जूस वाला मोहम्मदी गेट ओमती, नया मोहला ने पिछले दिनों 128 लोगों के नाम प्लाटों से कटवाकर फर्जी बसीयत बनवा ली। इसकी जानकारी जब प्लाट मालिकों को लगी तो सभी पूरे मामले में एसडीएम कोर्ट में आवेदन कर मामले का निपटारा करने का आवेदन दिया।
अधिवक्ता तकमील नासिर ने बताया कि खुद के साथ हुई जालसाजी को लेकर प्यारे साहब सलमा, नासिर मुहम्मद सगीर सुहेल अनवर खान, एवं राहिल अनवर खान मिर्जा मुनीर बेग एवम मिर्जा वहीद बेग ने एसडीएम ऋषभ जैन कोर्ट में अपील की। इसी आधार पर एसडीएम ने पूरे प्रकरण में पक्षकारों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के आदेश दिए।