29 में से 12 समूह हुए फाइनल

जबलपुर यश भारत। जिले की 140 से ज्यादा शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया में आबकारी विभाग को गुरुवार के दिन कुछ सफलता हासिल हुई जब जिले के 29समूहों में से 12 समूह में न केवल टेंडर आये बल्कि यह समूह फाइनल होने की जानकारी भी सूत्रों के द्वारा दी गई है। जो समूह फाइनल हुए हैं उनमें धनवंतरी नगर समूह गणेश इंटरप्राइजेज माढोताल समूह वरनी ट्रेडर्स सिहोरा समूह गगनदीप अय्यर शहपुरा समूह देवरी ट्रेडर्स महाराजपुर समूह कपिल पटेल पनागर समूह निशा शिवहरे बेलखाडू समूह देवेंद्र राय बरगी नगर समूह वरनी ट्रेडर्स गंगई समूह मौसमी शिवहरे कुंडम समूह प्रियंका जायसवाल को गए हैं जबकि मझगवा समूह एकता राय को मिला है इसके अलावा बुढागर समूह भी फाइनल हो जाने की खबर लगी है। सूत्रों के मुताबिक शेष रह गए समूहों के लिए फिर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। गुरुवार को संपन्न हुई की टेंडर और वीडिंग की प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद आबकारी विभाग ने जरूर राहत की सांस ली है और उम्मीद जगी है कि शेष समूह भी जल्द ही निष्पादित हो जाएंगे।