जबलपुरमध्य प्रदेश

छात्रों के अभिभावकों को निजी विद्यालय की फ़ीस या अन्य शिकायत है, तो उन्हें जिला समिति के समक्ष प्रस्तुत करें : कलेक्टर ने किया आदेश जारी

दमोह यश भारत। छात्रों के अभिभावकों/पालकों को जिले में स्थित किसी निजी विद्यालय की फ़ीस या अन्य संबंधित विषयों यथा कॉपी – किताबें, यूनिफार्म शिक्षण सामग्री आदि पर कोई शिकायत/ समस्या हो तो उन्हें अपना लिखित आवेदन जिला समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिला समिति द्वारा निजी विद्यालय ( फीस तथा अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम एवं इसके अंतर्गत बने नियमो में वर्णित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इस आशय के आदेश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जारी किए हैं।

 

इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एक समिति का गठन किया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार जिला कोषालय अधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा नाम निर्दिष्ट सहायक संचालक से अनिम्न स्तर के अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र दमोह श्री मुकेश कुमार द्विवेदी सदस्य होंगे।

 

उन्होंने कहा है अभिभावक /पालक अपना लिखित आवेदन कार्यालयीन दिवसों में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला समिति ( फीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टोरेट परिसर दमोह में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक से अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button