जबलपुर जिले के 11 विद्यार्थियों ने मैरिट में बनाया स्थान: कक्षा 12वीं का 71.53 और कक्षा 10वीं का 55.97 प्रतिशत सामने आया रिजल्ट
गत वर्ष की तुलना में इस बार सामने आए बेहतर परिणाम

जबलपुर,यशभारत। बुधवार शाम करीब 4 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसके बाद बेहतर अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे में खुशी देखी गई। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि इस बार जबलपुर में कक्षा 12वीं का रिजल्ट 71.53 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 55.97 प्रतिशत प्रतिशत आया है। गत वर्ष की तुलना में इस बार जबलपुर में कक्षा 12वीं का रिजल्ट करीब 9 प्रतिशत बेहतर और कक्षा 10वीं का करीब 7 प्रतिशत अच्छा आया है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष जबलपुर जिले में कक्षा 12 वीं का 62.81 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का 48.91 प्रतिशत रिजल्ट आया था।
10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि कक्षा 12वीं के रिजल्ट को हमने स्टेट एवरेज से अच्छा किया है। इस साल जबलपुर का रिजल्ट 71.53 प्रतिशत है, जबकि बीते साल 62.81 था। डीईओ के मुताबिक इस साल करीब 9 प्रतिशत अच्छा रिजल्ट है। वही कक्षा 10वीं में 55.97 प्रतिशत रिजल्ट आया है, जो कि स्टेट एवरेज से ढाई प्रतिशत कम है। डीईओ का कहना है कि निश्चित रूप से 10वीं की पढ़ाई में ध्यान देने की जरूरत है,इस सत्र में बेहतर किया जाएगा। 12वीं की मेरिट लिस्ट में जबलपुर की 4 छात्रांओं ने अपना स्थान बनाया है। जानवी पटेल ने स्टेट मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि प्रज्ञा शुक्ला 5वें , श्रृति दहिया 7वें और बांसुरी अग्रवाल 8वें स्थान पर है। जबलपुर हाई स्कूल में मेरिट लिस्ट में 4 बच्चे है। अंकिता उरमलिया ने स्टेट मेरिट लिस्ट में चौथा, ओम चौकसे ने सातवां, रिया चौधरी ने नौवां और सेजल बर्मन ने दसवां स्थान हासिल किया है।
जबलपुर के कुल 11 विद्यार्थी मैरिट में आए
जिला शिक्षा अधिकारी ने मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं में स्टेट मैरिट लिस्ट में जबलपुर के 4 बच्चे आए हैं जिनमें से 2 विद्यार्थी मॉडल हाई स्कूल के , 1 सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर का और एक अन्य शासकीय स्कूल का है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में स्टेट मैरिट में जबलपुर के 7 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना की छात्रों से अपील:रिजल्ट को लेकर बिल्कुल न हो परेशान
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। बस कुछ घंटों बाद मंडल रिजल्ट की घोषणा करेगा। 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ-साथ परिजनों की भी रिजल्ट को लेकर धड़कने बढ़ गई है। बुधवार की शाम चार बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर देगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 17.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक परिणाम देख सकेंगे। इस बार 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।