11 died in Delhi in two days,. भारी बारिश से हाहाकार, अरुणाचल में रेड अलर्ट, दिल्ली में दो दिन में 11 की मौत, हरिद्वार में 11 कारें बहीं

दिल्ली में दो दिन में 11 की मौत, हरिद्वार में 11 कारें बहीं
नई दिल्ली, एजेंसी। भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ आ गई है। हरिद्वार में भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे 8 कारें बह गईं। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार (29 जून) को भारी बारिश हुई। कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में तीन सड़कों पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। वहीं, असम में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। डिब्रूगढ़ में सीआरपीएफ कैंप, पुलिस कैंप, लोगों के घरों में पानी भर गया है। रास्ते ब्लॉक हैं। बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप है।
दिल्ली में बीते दो दिन हुई बारिश में 11 लोगों की मौत हो गई। 29 जून को भी 6 शव बरामद किए गए। इसमें चार बच्चे, एक युवक और एक बुजुर्ग शामिल थे। वहीं, ्रढ्ढढ्ढरूस् की पार्किंग में पानी भर गया।
उत्तराखंड में 27 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। महज तीन दिन की बारिश में शनिवार (29 जून) को हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर आ गई। इससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। 8 कारें पानी की तेज धार में बह गईं। गनीमत रही कि इस कारों में कोई नहीं था। इसके अलावा निचले इलाकों में मौजूद घरों में भी पानी भर गया।
यूपी के अयोध्या में 23-25 जून को बारिश के बाद राम पथ धंस गया था। इस मामले में यूपी सरकार ने 6 लोगों को सस्पेंड किया है। जलभराव के कारण रामपथ की 15 गलियां और मुख्य सड़क, सहित कई घर ढह गए थे।