जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
11 केवी लाइन की चपेट में आ गई यात्री बस: हेल्पर की मौत; कंडक्टर घायल

डिंडोरी यश भारतlविक्रमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जुनवाणी गांव में यात्री बस 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई। घटना में हेल्पर की मौत हो गई। वहीं घायल कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बस मंडला से जुनवानी गांव बरात लेने पहुंची थी।
बस (क्रमांक एमपी 20 पी ए 0957) मंडला से जुनवानी गांव में कोटवार लखन दास के बेटे पंकज दास की बारात लेकर जुनवानी से गाड़ासरई जाने वाली थी। जैसे ही बस गांव पहुंची तो 11 केवी लाइन की तार से टकरा गई।
बस से नीचे उतरते समय हेल्पर को करेंट लग गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कंडक्टर विवेक सोनवानी बेहोश हो गया। एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद विक्रमपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।