1.5 करोड़ की लागत से बन रहा हाईस्कूल भवन निर्माण में अनदेखी: निर्माण कार्य का नहीं लगाया गया बोर्ड, गुणवत्ताविहीन किया जा रहा कार्य
मंडला| विकासखंड नैनपुर के ग्राम हीरापुर में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य करीब 1.5 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। स्कूल भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित इस्टीमेट के अनुसार गुणवत्ता युक्त नहीं किया जा रहा है। जिससे शासन की राशि का दुरूपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बच्चों को एक सुरक्षित भवन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए शासन से ग्राम हीरापुर में हाई स्कूल निर्माण की राशि स्वीकृत हुई है। जिसके बाद यहां स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन यहां कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
बताया गया कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी मंडला द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, इंजीनियर चल रहे निर्माण कार्य को देखने तो आते है लेकिन उन्हें निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी नहीं दिखती। बताया गया कि हाईस्कूल का निर्माण कार्य में स्थल पर निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। शासकीय नियमानुसार निर्माण स्थल पर ठेकेदार द्वारा अनुमोदित राशि निर्माण कर रहे फर्म का नाम व लाइसेंस नंबर, संबंधित ठेकेदार का नाम समेत अन्य जानकारियों एक बोर्ड में अंकित करना होता है, लेकिन यहां निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य का बोर्ड नहीं लगाया गया है।