1 साल के बच्चे की आहार नली में फंस गया प्लास्टिक का लट्टू, ऑपरेशन कर निकाला गया बाहर
मेडिकल के ईएनटी विभाग के डाॅक्टरों ने बचाई जान

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल के ईएनटी विभाग के डाॅक्टरों ने एक बार फिर जटिल ऑपरेशन कर एक बच्चे की जान बचाई है। एक साल के बच्चे ने खेल-खेल में प्लास्टिक का लट्टू निगल लिया था। गले में फंसे लट्टू के कारण बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था। शाम वक्त उसने खाना-पीना छोड़ दिया और उल्टी करने लगा। स्थानीय डाॅक्टरों के यहां इलाज कराने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल में रिफर किया जहां ईएनटी विभाग के डाॅक्टरों ने सफल आॅपरेशन कर बच्चे के गले से प्लास्टिक का लट्टू निकाला।
नरसिंहपुर करेली पिपारिया विमलेश कुशवाहा ने बताया कि उसके एक साल के बच्चे ने खेलते वक्त प्लास्टिक वाला लट्टू खा लिया था। जिसके बाद वह नाक और मंुह से उल्टी करने लगा। स्थानीय डाॅक्टरों के यहां इलाज कराया तो उन्होंने मेडिकल रिफर कर दिया। यहां आॅपरेशन कर बच्चे के गले से प्लास्टिक लटटू निकाला गया अब बच्चा सही है।

छुट्टी के दिन ईएनटी विभाग की एचओडी पहंुची किया ऑपरेशन
परिजनों ने बताया धुरेड़ी के दिन होने के कारण अवकश था मेडिकल में भी डाॅक्टर नहीं थे। ईएनटी विभाग में पहंुचकर विभागाध्यक्ष डाॅक्टर कविता सचदेवा का फोन नंबर लिया और उनसे निवेदन कर जानकारी दी। डाॅक्टर ने बगैर देर किए हुए अस्पताल पहंुची और बच्चे का आॅपरेशन किया।
प्लास्टिक होने से एक्सरे में नहीं आ रहा था
ईएनटी विभागाध्यक्ष डाॅक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि बच्चे का आॅपरेशन थोड़ा जटिल था जिसका कारण प्लास्टिक था क्योंकि एक्सरे में प्लास्टिक नजर नहीं आता है। बच्चे को किस तरफ लट्टू फंसा था यह अंदाजा लगाना मुश्किल था लेकिन डाॅक्टरों की टीम ने पूरा सहयोग किया और एक सफल ऑपरेशन हुआ।