1 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत राशि से नवनिर्मित छात्रावास का विधायक प्रणय पांडेय ने किया लोकार्पण
शिक्षा के बिना मानव जीवन का नही है उत्थान, इसलिए शिक्षा के प्रति बढ़ाये मनोबल

कटनी/


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन का उत्थान नही है।शिक्षा से ही सर्वागीण विकास होता है।
शिक्षा के नाम पर भेदभाव खत्म कर शिक्षा मैं एकरूपता कायम करना जरूरी है ताकि शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं का मनोबल बढ़े।क्योंकि शिक्षा चरित्र निर्माण पर सहायक होती है।इसलिए सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार दिया गया है। शिक्षा के प्रति बालिकाओं की रुचि अधिक बढ़ेगी।इसके लिए जवाबदेही का जनप्रतिनिधि निर्वहन करें।छात्रावास मैं पुस्तकालय है यहां सभी पाठ्य पुस्तक अपनी रूचि अनुसार लाकर देवे!जिसके लिए सरल, सुपाठ्य, उत्कृष्ट और प्रेरक साहित्य और भाषा ज्ञान, बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास सहित सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का चयन किया गया है।
जिसके बेहद सफल, सुखद और उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे।
गांव गांव जगाया जायेगा शिक्षा का उजियारा-
विधायक प्रणय पांडेय ने इस दौरान बहोरीबंद विधानसभा मे शिक्षा को लेकर एक अनोखी पहल शुरू करने की बात कही!
उन्होंने कहा कि ऐसे बालक -बालिकाये जो गरीब तबके के है, बीच मे ही पढ़ाई छोड़ देते है उनका चिन्हाकन कर उन्हें शिक्षा के लिए लाया जायेगा!ताकि वे आगे की पढ़ाई कर आत्मनिर्भर बन सके! जिससे तभी जीवन सार्थक होगा! इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी -कर्मचारियों व समाज सेवियों का सहयोग लिया जायेगा! विधानसभा क्षेत्र की ऐसी बालिकाएं भी जो शिक्षा से वंचित रह गये उनका चिन्हाकन किया जायेगा ओर उन्हें मोटिवेट करने महिलाओ का सहारा लिया जायेगा! इसके लिए एक संस्था बनाई जाएगी जिसमें पूरी टीम महिलाओ की रहेंगी!जो बच्चियों की काउंसलिंग सहित कोचिंग व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी!
पढ़ लिखकर बालिकाये गांव मे ही रोजगार पा सके इसके भी प्रयास किये जायेंगे! इस पर जो भी राशि खर्च होगी या तो विधायक निधि व जनसहयोग से खर्च की जाएगी! साइबर जागरूकता के लिए एसडीओपी अखिलेश गौर को स्कूलों मे जाकर जनजागरूकता लाने को विधायक ने कहा!
साथ ही गांव गांव शिक्षा के स्वास्थ्य को लेकर भी स्वास्थ्य शिविर लगाने की पहल शुरू करने की बात कही!
छात्रावास को विधायक ने लिया गोद बालिकाओं सँग बैठकर खाया भोजन –
विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि स्लीमनाबाद छात्रावास को मेरे द्वारा गोद लिया गया है!
यहां जो भी मूलभूत सुविधाओ की जरूरत होगी उसे पूर्ण कराया जायेगा! साथ महीने मे एक दिन छात्रावास भी आया करूंगा! स्लीमनाबाद छात्रावास को प्रदेश मे प्रथम छात्रावास बनाने के लिए कार्य किया जायेगा! इसके बाद छात्रावास परिसर मे ही पौधेरोपण किया गया. पौधेरोपण उपरांत छात्रावास की बालिकाओं को विधायक ने भोजन परोसा ओर फिर साथ बैठकर भोजन किया! इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी अखिलेश गौर,नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, डीपीसी के के डेहरिया, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, बीआरसी प्रशांत मिश्रा,जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी,वार्डन सपना दीवान सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे!