1 अक्टूबर को किसान संघ की विशाल रैली : यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था ….पढ़े पूरी खबर
नरसिंहपुर यश भारत| 1 अक्टूबर को किसान संघ द्वारा विशाल रैली निकाली जा रही है रैली को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित की गई है जो इस प्रकार है…….
किसान संघ व्दारा अपनी मांगो को लेकर नगर में विशाल ट्रेक्टर वाहन रैली निकाली जा रही है जो कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर से प्रारम्भ होकर मुशरान पार्क सुनका तिराहा होते हुए बाहरी रोङ से सुभाष चौक होते हुए परमहंसी पेट्रोल पम्प तक जाकर पुनः वहां से बाहरी रोङ होते हुए कृषि मण्डी में रैली का समापन है।
इस प्रकार रहेगी रूट व्यवस्था :-
👉 रैली में ट्रेक्टरो की सख्या ज्यादा होने से दिनांक 01.10.2024 को यातायात व्यवस्थित रुप से चलाने हेतु बाहरी रोड पर वाहनो की आवाजाही पूर्ण तरह से बन्द रहेगी।
👉 वैकल्पिक मार्ग स्टेशन से पुराने नरसिंहपुर जाने हेतु मुशरान पार्क से सिहंपुर तिराहा होते हुए सतीश टाकिज से होकर स्टेडियम ग्राउण्ड रोङ से गांधी चौक तक है।
👉 स्टेशन तरफ जाने वाले वाहनो हेतु उक्त मार्ग ही निर्धारित किया गया है।
👉 इस हेतु शहर के नागरिको से अनुरोध है कि अपने आवागमन हेतु बाहरी रोड का प्रयोग दिनांक 01.10.2024 को न करे।
👉 समस्त स्कूल प्रबंधको को सूचित किया जाता है कि अपने स्कुल में संचालित स्कूली बसों को शहर के बाहरी रोड से आवागमन न कर वैकल्पिक मार्ग (सिंहपुर रोड) का उपयोग करने हेतु निर्देशित करे। यथा सम्भव हो सके तो स्कूली बच्चो के परिजनो को दिनांक 01.10.2024 को स्वंय के वाहनो (दो पहिया वाहन) से स्कूल लाने व ले जाने हेतु निर्देशित करे।