होटल दत्त रेसीडेंसी एवं आनंद भंडार के संचालक पर जुर्माने की कार्यवाही
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के अनेक क्षेत्रों में चालानी कार्यवाही करते हुए दी कड़ी हिदायत, मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के नेतृत्व में गठित टीमों के द्वारा नियमित रूप से की जा रही कार्यवाही

जबलपुर। मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों एवं खाद्य सामग्री के विक्रेताओं के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह की निगरानी में गठित टीमों के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक रूप से जाकर जांच की जा रही है एवं नियमों का उल्लंघन एवं दूषित खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत पर तत्काल ही जुर्माना आधिरोपित किया जा रहा है। एक राहगीर के द्वारा तीन पत्ती चैक स्थित आनंद भंडार से सड़ी कचैड़ी बेचे जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए होटल संचालक पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई, इसी तरह रेलवे स्टेडियम के पास विवाह समारोह के दौरान छोड़े गए पटाखों के कारण गंदगी होने पर होटल दत्त रेसीडेंसी के संचालक के विरुद्ध 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए शहर में स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों एवं नियमों का उल्लंघन कर गंदगी फैलाने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर के सम्माननीय नागरिकों के बेहतर स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अलग से विशेष टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा शहर के अनेक क्षेत्रों में जाकर नियमित रूप से आकस्मिक जांच कर कार्यवाही की जा रही है एवं नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्पॉट फाइन के रूप में जुर्माना वसूला जा रहा है। आज की कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, सुपरवाइजर बलराम, कलशा आदि उपस्थित थे।