जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज के 1 करोड़ के मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर : बगैर अनुमति तान लिया तीन मंजिला भवन, हत्या, बलवा सहित अनेक मामले हैं दर्ज

पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम जबलपुर की संयुक्त कार्यवाही

bf81ee91 0a73 4278 beee 4f35b7f28022

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद रियाज ने नया मोहल्ला रिपटा में 750 वर्ग फु ट भूमि पर अवैध कब्जा कर, करीब 1 करोड़ की लागत से 3 मंजिला अवैध मकान तान लिया था। जिसके चलते आज गुरुवार को पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम जबलपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर अवैध भवन को जमीदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर हत्या और बलवा सहित अनेक धाराओं में प्रकरण दर्ज है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-माफि याओं,चिटफं ड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, जिसके तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

आज गुरुवार को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद रियाज जिसके खिलाफ बरेला, गोरखपुर, ओमती और लार्डगंज में अनेक धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। आरोपी नया मोहल्ला रिपटा में 750 वर्ग फ ुट भूमि पर अवैध रूप से निर्मित किये गये 3 मंजिला मकान को जिसकी निर्माण की लागत लगभग 1 करोड़ रूपये है को जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस का बल तैनात है।

कार्यवाही के दौरान मौके पर ए.डी.एम. शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, नगर निगम अपर कमिश्नर राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर मनोज मिश्रा, एस.डी.एम.ऋ षभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाईन, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, गोहलपुर, माढ़ेाताल, भेड़ाघाट, पाटन, नायब तहसीलदार सुरेश सोनी, सुश्री आकांक्षा चौरसिया, भवन अधिकारी आर.के.गुप्ता, मनीष तड़से, चेतना चौधरी, शैलेन्द्र कौरव, विधि अधिकारी राजीव अनुभोरे, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button