
जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-NCR, चंडीगढ़ और पंजाब में शनिवार की सुबह 9.49 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद इन इलाकों में लोगों के भीतर डर का माहौल रहा। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान बॉर्डर पर हिंदुकुश की पहाड़ियों के नजदीक था। इस वजह से पाकिस्तान के भी कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस्लामाबाद में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। वहीं भूकंप की वजह से पेशावर और इस्लामाबाद में भी लोग डर कर घरों से बाहर निकले।
पीएम मोदी ने एलजी मनोज सिन्हा से जानकारी
भूकंप की खबर के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर जानकारी ली है। पीएम ने एलजी से वहां की लोगों का कुशलक्षेम भी पूछा।