जबलपुरमध्य प्रदेश

हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से हुआ लेमा गार्डन आवासों का आवंटन

प्रशासक, कलेक्टर, और निगमायुक्त के मार्गदर्शन में एम.एल.बी. स्कूल मैदान में उत्सवी माहौल और पारदर्शी व्यवस्था के साथ सैंकड़ों गणमान्यजनों, हितग्राहियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों ने निकाली लॉटरी

WhatsApp Image 2022 04 17 at 10.14.06 PM

जबलपुर। राइट टाउन स्थित एम.एल.बी. स्कूल मैदान में सुबह से ही उत्सव का माहौल दिखाई दिया। इसके अलावा वहॉं पर पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त दिखाई दे रहा था। मौका था सैंकड़ो हितग्राहियों को स्वयं के आशियाना पाने का। उत्सवी माहौल और पारदर्शी व्यवस्था के बीच आज प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पात्र एवं चयनित हितग्राहियों को सैंकड़ों गणमान्यजनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लेमा गार्डन स्थित राजीव आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। लॉटरी बच्चों के द्वारा निकाली गई। लॉटरी के माध्यम से आवास मिलते ही हितग्राहियों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी और खुद के आशियाने का सपना पूरा होता दिखाई दिया।
आवासों के आवंटन प्रक्रिया के संबंध में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी ने बताया कि आवासीय परियोजना की पूरी टीम के द्वारा आवासों के आवंटन संबंध में एक कार्य योजना तैयार की गयी थी, जिसके तहत् सभी संबंधितों से आवेदन बुलाए गये थे। इसके उपरांत दावा आपत्तियों का भी समय निर्धारित कर सुनवाई की गयी थी। तत्पश्चात् प्राप्त हितग्राहियों के आवेदनों पर विचार करते हुए आज उनमें से चयनित हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि आवंटन की प्रक्रिया सुबह 09ः30 बजे से 05ः30 बजे तक एम.एल.बी. स्कूल मैदान में चली। जहॉं शांति और सौहाद्रपूर्ण तरीके से प्रक्रिया को सम्पन्न कराकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। श्री कोरी ने बताया कि सभी लाभांवित हितग्राहियों को 15 दिन के अंदर एक मुश्त राशि 3 लाख 81 हजार 8 सौ 57 रूपये जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों के द्वारा एक मुश्त राशि जमा नहीं की जायेगी, उनका आवंटन निरस्त कर उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के वरीय क्रम अनुसार आवंटित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी प्रक्रियाएॅं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेशों के परिपालन में प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी. एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा समय-समय पर दिये गए कुशल निर्देशों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी टीम के द्वारा पूरी की गयी।

 इनकी रही महात्वपूर्ण भूमिका

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आज पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पात्र हितग्राहियों का चयन करना और पारदर्शी व्यवस्था बनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से भव्य आयोजन कर सभी को लाभांवित करना एक कठिन चुनौती थी, जिसे हमारी टीम के सदस्यों के द्वारा चुनौती को बेहतर तरीके से परिणाम में बदलने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया, अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री विजय वर्मा, सहायक यंत्री सुनील दुबे, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, के साथ संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, आलोक शुक्ला, राकेश तिवारी, सुदीप पटैल, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, वरिष्ठ लिपिक शिव मोहन द्विवेदी, संतोष पटैल, के साथ-साथ आवासीय योजना एवं शासकीय योजना में कार्यरत सभी उपयंत्रियों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, लिपिकों, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, अतिक्रमण शाखा में पदस्थ सभी दलप्रभारियों आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर निगम शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉं शैलेन्द्र पाण्डे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button