जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

हादसों पर सवाल : सागर और रीवा में बच्चों की अकाल मृत्यु पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को घेरा : हादसों का प्रदेश बन गया है मप्र – जीतू पटवारी

बच्चों की सरकारी हत्या और शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करे मोहन यादव सरकार

भोपाल यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क)/ सागर जिले के शाहपुर में शिवलिंग बनाते समय दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद मासूम बच्चों की अकाल मृत्यु पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार को घेरते हुए सागर और रीवा की घटनाओं को बच्चों की सरकारी हत्या ठहराया है। उन्होंने इस संबंध में मप्र को हादसों का प्रदेश ठहराते हुए सरकार से शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कहा कि सागर में बच्चों के साथ जो दुर्घटना हुई वह प्रशासन की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण ओर क्या हो सकता है। सागर जिले के शाहपुर ब्लाक में शिवलिंग निर्माण के दौरान कार्यक्रम स्थल की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई और 4 बच्चे जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। इसी तरह रीवा के गढ़ में एक जर्जर दीवार गिरने से 4 बच्चों की अकाल मृत्यु बेहद दर्दनाक है। रीवा में जो घटना हुई है वह घटना-दुर्घटना नहीं बल्कि सरकार द्वारा की गई बच्चों की सरकारी हत्या है। श्री पटवारी ने कहा कि ऐसे ही मुख्यमंत्री जी एक तरफ आप इंवेट करते हैं मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बटोरते हैं। विज्ञापन देते हैं और दूसरी तरफ बच्चों की सरकारी तंत्र द्वारा हत्या होती है, इसके दोषी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी है। यह प्रदेश हादसों का प्रदेश बन गया है।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मप्र की सरकार पूरे देश से अलग सरकार है। जिसमें पिछले 10 साल में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कमी आयी है। शिक्षा के लिए 10 साल में बढ़कर सीधा दोगुना यानि 32 हजार करोड़ का बजट किया गया है। लेकिन इन सालों में बच्चों की संख्या 50 लाख घट गई है।

 

भाजपा सरकार का चेहरा तीन आंकड़े बताता हैं, जनसंख्या बड़ी, स्कलों में बच्चों की संख्या घटी और मुख्यमंत्री विज्ञापन और इवेंट में व्यस्त हैं। रोज अखबारों में देखते हैं कहीं स्कूलों के पास नाला बह रहा है, स्कूलों के पास में गटर हैं, डेंगू फेल रहा हैं, कहीं झाड के नीचे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, कहीं भवन विहीन स्कूल हैं, कहीं शिक्षक हैं पर बच्चे नदारद है तो कहीं दो-दो सौ बच्चे हैं लेकिन शिक्षक नदारद है। शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता और ग्रामीण सुदूर अंचलों में शिक्षकों का अभाव है और मुख्यमंत्री इंवेट में व्यस्त रहते हैं।

 

श्री पटवारी ने कहा कि मप्र में तीन सी की सरकार चल रही है कर्ज, क्राईम और करप्शन। भाजपा के नेताओं और अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की बयार बह रही है। सरकार कर्ज लेने में पीछे नहीं हटती और इंवेट करके उस कर्ज का खर्च करने में भी पीछे नहीं हटती। पच्चीस विभागों पर बजट की राशि से खर्च पर रोक लगा दी गई है। आर्थिक अराजकता की स्थिति मप्र में निर्मित हो चुकी है। बच्चों की हुई सरकारी हत्या पर मप्र सरकार की मैं निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बच्चों की सरकारी हत्या और स्कूली शिक्षा को लेकर मोहन यादव सरकार श्वेत पत्र जारी करे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button