जबलपुरमध्य प्रदेश
हाउसिंग बोर्ड के चपरासी को नकाबपोश ने पटक-पटक कर मारा : तोड़ दिया मोबाइल, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। धनवंतरी नगर हाउसिंग बोर्ड के चपरासी के साथ देर रात नकाबपोश ने दबोचकर जमकर मारपीट कर दी और धक्का देकर गिरा दिया। जिससे पीडि़त को सिर में गहरी चोट आ गयी। इतना ही नहीं जब इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा तो मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा 55 साल महाराजपुर का निवासी है। जो देर रात किसी काम से जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में एक अज्ञात नकाबपोश ने उन्हें रोका और जमकर मारपीट कर दी। जिससे पीडि़त बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।