हाइवा सुधार रहे चालक पर ट्रक चढ़ा : मौत
हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर की हालत गंभीर
जबलपुर, यश भारत। भेड़ाघाट के बेहदन के पास आज अलसुबह करीब पांच बजे हाइवा चालक अपने वाहन के नीचे जाकर साकिट सुधार रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दर्दनाक हादसे में हाइवा चालक की मौत हो गयी, वहीं आरोपी ट्रक चालक व क्लीनर को भी घायल होने के बाद मेडिकल में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि खाना खजाना ढाबा के पास एक हाईवे पहले से बिगड़ा हुआ खड़ा था। जिसे सुधारने के लिए हाईवा चालक 35 वर्षीय राजू गौड़ वाहन के नीचे जाकर साकिट सुधार रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि हादसे में उसकी जान चली जाएगी।
सिर में चोट आने से हुई मौत
जब हाइवा चालक राजू गौड वाहन को सुधारने में मग्र था उसी दौरान पाटन से तिलवारा की ओर जा रहे ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हाईवा में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे हाईवा के नीचे काम कर रहे चालक को सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक खून बह गया और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक के चालक एवं परिचालक भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया। वहीं, प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।