जबलपुरमध्य प्रदेश
हलवाई से तड़ीबाजी की डिमांड कर बाइक में की तोडफ़ोड़ : दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत बाइक सवार हलवाई और उसके दोस्त को बीच रास्ते रोककर जमकर मारपीट कर दी। जब दोनों ने विरोध किया तो आरोपी बाइक में तोडफ़ोड़ कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरेापियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सागर सिंग राजपूत पिता रवि सिंग राजपूत 22 साल निवासी मांढवा रामपुर ने बताया कि वह पेशे से हलवाई है। देर रात वह अपने साथी के साथ बाइक से आ रहा था तभी ककरैया तलैया के पास विशाल और विवेक मिले। जो उससे तड़ीबाजी मांगने लगे। उसने रुपये देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट कर बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने दोनेां को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।