हम किसानों के हमदर्द, सत्ता से विवाद नहीं किसानों के हक से समझौता नहीं
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा मध्यप्रदेश में लूट की बनाई हुई सरकार

जबलपुर, यशभारत। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा कर दो टूक कहा कि हम किसानों के हमदर्द है, सत्ता से कोई विवाद नहीं है लेकिन किसानों के हक से समझौता नहीं करेंगे। किसान नेता का कहना है कि किसानों के खिलाफ जो सरकारें एजेंडा लेकर आएगी भारतीय किसान यूनियन उसका विरोध करेंगी। श्री टिकैत ने एक सवाल के जवाब पर कहा कि मध्यप्रदेश में लूट की बनाई हुई सरकार है इसमें ये नहीं कह सकते कि सरकार हमारी है।
बाबा रामदेव अपने योग में ध्यान दे तो बेहतर होगा
किसान नेता राकेश टिकैत ने योगगुरू बाबा रामदेव की आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपने योग क्रिया में ध्यान दें तो अच्छा होगा, क्योंकि राजनीति या फिर किसानों को लेकर बोलना है तो उसकी जानकारी होना जरूरी है। किसान नेता केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि लोगों को धमकाकर अपने पक्ष में बुलवाया जा रहा है। जो सरकार खिलाफ बोलता है उसे धमकी दी जा रही है। लेकिन हमे इससे कोई लेना नहीं है किसानों के हक में यूनियन खड़ा है जब-जब किसानों का अहित होगा तब आवाज बुलंद की जाएगी।
हम किसी को समर्थन नहीं करेंगे, भूल में न रहे
पत्रकारों के एक सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसी पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे, कोई भी पार्टी भूल में न रहे। छत्तीसगढ़ या फिर बिहार किसान यूनियन उन सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी जो किसान के खिलाफ है। श्री टिकैत ने बागेश्वर धाम को लेकर कहा कि सरकार पुलिस और सीबीआई जैसे संस्थान बंद करके इनकी शरण में जाए और पर्ची लिखकर मामलों को निपटारा कर लें।