हनुमानताल में सब्जी विक्रेता का शव उतारते मिलाः घर से बगैर बताए दो दिन पहले निकला था

जबलपुर यश भारत। हनुमान ताल के गोलाघाट में आज शनिवार को सुबह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की पानी में डूबी हुई लाश बरामद की गई आसपास के लोगों ने जैसे ही शब को देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गयाद्य जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया द्यमौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है द्यप्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक 2 दिन से अपने घर से गायब था द्यजिसकी सूचना पूर्व में थाने में दर्ज थी।
हनुमान ताल पुलिस ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि गोलाघाट जैन मंदिर के पास अमित तिवारी उम्र 40 साल निवासी शुक्रवारी बजरिया हनुमान ताल कि पानी में डूबी हुई लाश बरामद की गई है द्यमामले की बारीकी से पड़ताल जारी है।
– सब्जी का धंधा करता था युवक
पुलिस ने बताया कि मृतक अमित तिवारी सब्जी का बरसों से धंधा कर रहा था और विगत 2 दिनों से घर से बिना बताए गायब था परिजनों ने आसपास काफी खोजा लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थक हार कर इसकी सूचना थाने में दी गई थीद्य पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर युवक की तलाश में जुटी थीद्य जिसके चलते आज गोलाघाट में युवक की लाश बरामद होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।