हनुमानताल में बीबी को लेकर घर जा रहे युवक के मुंह में मारी चाकू : एक दर्जन आरोपियों ने घेरकर किए वार, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के पचकुईयां में बीबी को लेकर घर जा रहे एक युवक के ऊपर करीब एक दर्जन बदमाशों ने घेरकर, जमकर मारपीट कर दी। इसी दौरन आरोपियों ने युवक का मुंह पूरी तरह जख्मी कर दिया। बदमाशों से अपने पति को बचाने बीबी ने भी बीचबचाव किया, लेकिन आरोपियों ने उससे भी बदसलूकी कर, किनारे कर दिया और मन भर कर मारपीट करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती तोफीक ने बताया कि वह पचकुईयां, हनुमानतान का निवासी है। देर रात अपनी बीबी को लेकर घर जा रहा था तभी पचकुईयां निवसी बबलू, तोफीक, मोनू सहित 10 से 12 युवक आए और बहस करने लगे। उसने बहस करने से मना किया तो गालीगलौच करते हुए चाकू, ल_ से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम करते हुए पूरा मामला जांच में लिया है।