जबलपुरमध्य प्रदेश

हनुमानताल में चरित्र संदेह पर देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट : फोन पर बात करने को लेकर बढ़ा विवाद

WhatsApp Image 2021 11 25 at 5.46.00 PM

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत भानतलैया बकरा मंडी क्षेत्र में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब चरित्र संदेह को लेकर देवर ने अपनी भाभी पर हंसिया से गले में दनादन वार कर, मौत के घाट उतार दिया और खुद पुलिस के पास पहुंच गया। खून से रंगे कपड़ों में आरोपी जैसे ही थाने पहुंचा, हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर मामला जांच में लिया है।

WhatsApp Image 2021 11 25 at 5.46.18 PM

हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानतलैया निवासी रोशनी चक्रवती 32 साल का चरित्र संदेह को लेकर, देवर राजा चक्रवर्ती 28 साल ने गले में हंसिया से वार कर, हत्या कर दी है। जिससे पूछताछ जारी है।

साहब मैंने भाभी का मर्डर कर दिया…..
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि राजा चक्रवर्ती ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपनी भाभी का मर्डर कर दिया है। पहले तो विश्वास नहीं हुआ, जिसके चलते तत्काल घटना स्थल पुलिस भेजी। यहां मृतका का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद स्थित स्पष्ट हो सकी।

फोन पर बात करने पर हुआ विवाद
अभिरक्षा में लिए गए आरोपी राजा चक्रवर्ती ने बताया कि उसकी भाभी रोशनी फोन पर किसी से बात कर रही थी। उसने कहा कि मैं अपने भैया को सारी बात बता दूंगा, तुम फोन रख दो। लेकिन भाभी ने कह दिया कि तुम्हारे भैया क्या कर लेंगे। जिसके बाद आग बबूला हुए देवर ने आंव देखा ना तांव और घर में रखे हुए हंसिया से भाभी के गले में वार कर, नृशंस हत्या कर दी।

घरों में पुट्टी का कार्य करता है पति
मृतिका रोशनी की शादी प्रदीप चक्रवती से करीब 16 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे है। प्रदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घरों में पुट्टी आदि का कार्य करता है। जिस समय यह घटना हुई, वह किसी काम से
नगर निगम गया था। उसे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

ससुर ने कहा-फोन पर दी थी सूचना
वहीं मृतिका के ससुर ने पुलिस को बताया कि राजा चक्रवर्ती ने फोन कर सूचना दी कि घर में भाभी से झगड़ा हो गया है। जिसके चलते उसके हाथों हत्या हो गयी है। यह सुनकर वह हतप्रभ है।

क्षेत्र में हड़कंप
भानतलैया में हत्या होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर, पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button