
नवविवाहित सेलिब्रेटी कपल विक्की कौशल-कटरीना कैफ अपनी शादी के बाद 10 दिसंबर की सुबह चॉपर से सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए निकले थे। लेकिन, कपल को जयपुर के बाद कहीं स्पॉट नहीं किया गया है। अब खबर आई है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपना हनीमून मनाने के लिए मालदीव्स में हैं।
यह कपल शादी के बाद सवाई माधोपुर से पहले जयपुर और फिर वहां से दिल्ली पहुंचा था। दोनों दिल्ली इसलिए गए थे ताकि उन्हें कोई एयरपोर्ट पर स्पॉट न कर सके। विक्की-कैट 14 दिसंबर तक मालदीव्स में रहेंगे। उसके बाद कटरीना 15 दिसंबर से ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में जुटेंगी। वहीं, विक्की भी 20 दिसंबर से अपनी फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे।